Railway Job: Western Railway Recruitment 2022: रेलवे भर्ती सेल (RAILWAY RECRUITMENT CELL) पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अप्रेंटिस (Apprentices) के कुल 3612 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. रेलवे भर्ती सेल ने इस संबंध में विज्ञापन जारी किया है. इसके अनुसार पश्चिम रेलवे के विभिन्न डिविजन और वर्कशॉप में फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, मेकेनिक और प्रोग्रामिंग एण्ड सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट ट्रेड में भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 जून 2022 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. साथ ही, उम्मीदवार के पास एनसीवीटी या एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो.
दसवीं या आईटीआई रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवा इसके लिए अप्लाई नहीं करें. इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों इन पदों के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के दौरान एक साल की ट्रेनिंग देनी होगी. इस दौरान उन्हें एक मुश्त स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा. एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. भुगतान क्रेडिट. डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 28 जून 2022 से 11 बजे से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 जून 2022 तक शाम 5 बजे तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं