पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने निकाली इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने निकाली इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab Public Service Commission - PPSC) ने सब-डिवीज़नल इंजीनियर के 216 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 216

क्र.सं.पदरिक्तियां
1इरीगेशन डिपार्टमेंट (SDE) सिविल145 पद
2इरीगेशन डिपार्टमेंट (SDE) मैकेनिकल16 पद
3वाटर और सैनिटेशन डिपार्टमेंट (SDE) सिविल24 पद
4पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल29 पद
5पब्लिक सर्विस कमीशन इलेक्ट्रॉनिक2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्याल या संस्थान से इंजीनियरिंग के किसी भी ट्रेड में BE/B.Tech. की डिग्री होनी चाहिए.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है.
 
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 5400/- वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 3000/-
2अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)रुपये 3000/-
3अनुसूचित जातिरुपये 1125/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 1125/-
5विकलांग (दिव्यांग)रुपये 1750/-
6Ex Servicemanरुपये 500/-
 
ऐसे करें आवेदन:
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab Public Service Commission - PPSC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी PPSC की वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर लॉग-इन कर 15 नवम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com