विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

पंजाब लोक सेवा आयोग ने निकाली 'योजना अधिकारी' के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

पंजाब लोक सेवा आयोग ने निकाली 'योजना अधिकारी' के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
योजना अधिकारी के पदों पर भर्ती
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो जल्द आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आयोग ने वेतनमान 34800 तय किया है. आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2018 से शुरू हो चुकी है जो कि 21 मई 2018 तक चलेगी.

पदों का विवरण: 
प्लानिंग ऑफीसर: 42 पद
असिस्टेंट मकैनिकल इंजीनियर: 8 पद
वर्क मैनेजर: 7 पद
माइनिंग ऑफीसर: 3 पद
जॉब लोकेशन: पंजाब

योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने टाउन और कंट्री प्लानिंग में स्नातक या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री ली हो या फिर आर्किटेक्चर में स्नातक किया हो. योग्यता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप आयोग का विज्ञापन देख सकते हैं. 
 
आयुसीमा: आयोग ने इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष तय की हो. अभ्यर्थी की आयु 1.1.2018 तक तय आयुसीमा के बीच हो. आयुसीमा में छूट पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी जो कि किसी भी राज्य से हों और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1125 आवदेन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. वहीं एक्स सर्विसमैन जो कि पंजाब राज्य से ताल्लुक रखते हैं उन्हें 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. 
इसके अलावा अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. पंजाब राज्य के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 1750 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे. आवेदन शुल्क एसबीआई की शाखा के माध्यम से जम किया जा सकता है. 

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. 
 
सरकारी नौकरियों से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com