PNB Recruitment 2020: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 535 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है. भर्ती के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. पीएनबी उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर करेगा, जो अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएंगी.
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में रीज़निंग, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू कुल 35 नंबरों के लिए होगा. चयन के लिए उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तय की जाएगी.
PNB Recruitment 2020: जानिए किन पदों पर है कितनी वैकेंसी
- मैनेजर (रिस्क) - 160 पद
- मैनेजर ( क्रेडिट) - 200 पद
- मैनेजर (ट्रेजरी) - 30 पद
- मैनेजर (लॉ)- 25 पद
- मैनेजर (आर्किटेक्ट) - 2 पद
- मैनेजर (सिविल) - 8 पद
- मैनेजर (इकोनॉमिक) -10 पद
- मैनेजर (एचआर)- 10 पद
- सीनियर मैनेजर ( रिस्क) - 40 पद
- सीनियर मैनेजर ( क्रेडिट) - 50 पद
पंजीकरण की तारीखें
- आवेदन शुरू - 8 सितंबर
- आवेदन की अंतिम तारीख- 29 सितंबर
एप्लिकेशन फीस
- एससी, एसटी, PwBD श्रेणी के उम्मीदवार के लिए एप्लिकेशन फीस: 175 रुपये
- अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस- 850 रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं