विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

ऑर्डिनेंस डिपो में मैटिरियल असिस्टेंट, एलडीसी और फायरमैन के पदों पर भर्तियां

ऑर्डिनेंस डिपो में मैटिरियल असिस्टेंट, एलडीसी और फायरमैन के पदों पर भर्तियां
रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले ऑर्डिनेंस डिपो, कोलकाता ने मैटिरियल असिस्टेंट, एलडीसी और फायरमैन के पदों पर कुल 20 वैकेंसी निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 सिंतबर, 2016 है। पद, रिक्तियां और योग्यता का पूरा ब्योरा इस प्रकार है - 

मैटिरियल असिस्टेंट- 09
वेतनमान - पेयबैंड-1 5200–20200 + ग्रेड पे 2800 रुपये
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएट या मैटिरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या किसी भी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी गई है। 

---------------- 
एलडीसी- 10
वेतनमान - पेयबैंड-1 5200–20200 + ग्रेड पे 1900 रुपये
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास, 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग। 
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी गई है। 

-----------------
फायरमैन- 01
वेतनमान - पेयबैंड-1 5200–20200 + ग्रेड पे 1900 रुपये
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास।
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। 
इस पद के लिए उम्मीदवार फिजिकली फिट होना चाहिए। उसे शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी। 
इसके अलावा उसकी लंबाई 165 सेमी., छाती बिना फुलाए 81.5 सेमी और फुलाकर 85 सेमी. वजन कम से कम 50 किग्रा. हो। 

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 

उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ordnance Depot Kolkata Recruitment, LDC Job, Material Assistant Job, Fireman, Govt Job, Clerk Job, Sarkari Naukri, रक्षा मंत्रालय, आर्डिनेंस डिपो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com