इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
आयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation - ONGC) ने टेक्नीशियन और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 86
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 11000- 27000/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.
आवेदन शुल्क:
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
आयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation - ONGC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अभ्यर्थी ONGC की वेबसाइट www.ongcindia.com लॉग इन कर 15 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/8b6ddafe-c56a-482f-9270-1dd5cb3e60ad/Adv09022017.pdf?MOD=AJPERES&CACHEID=8b6ddafe-c56a-482f-9270-1dd5cb3e60ad पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 86
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | असिस्टेंट टेक्नीशियन बायलर | 12 पद |
2 | मरीन रेडियो असिस्टेंट | 16 पद |
3 | जूनियर असिस्टेंट | 1 पद |
4 | असिस्टेंट टेक्नीशियन | 1 पद |
5 | जूनियर असिस्टेंट | 1 पद |
6 | जूनियर स्लिंगर कम रिगर | 1 पद |
7 | जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर | 29 पद |
8 | जूनियर रोस्टेबोट | 1 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 11000- 27000/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.
आवेदन शुल्क:
क्र.सं. | वर्ग | आवेदन शुल्क |
1 | अनारक्षित (सामान्य) | रूपये 300/- |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | रूपये 300/- |
3 | अनुसूचित जाति | कोई शुल्क नहीं |
4 | अनुसूचित जनजाति | कोई शुल्क नहीं |
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
आयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation - ONGC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अभ्यर्थी ONGC की वेबसाइट www.ongcindia.com लॉग इन कर 15 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/8b6ddafe-c56a-482f-9270-1dd5cb3e60ad/Adv09022017.pdf?MOD=AJPERES&CACHEID=8b6ddafe-c56a-482f-9270-1dd5cb3e60ad पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं