विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Ltd.) में मैनेजर और एग्जीक्यूटिव्स की भर्ती

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Ltd.) में मैनेजर और एग्जीक्यूटिव्स की भर्ती
फोटो साभार: kochimetro.org
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Ltd.) ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव्स के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 27 सितम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 18
1पदरिक्तियां
2GM1 पद
3JGM/ AGM (सिविल)2 पद
4JGM/ AGM (मरीन)1 पद
5MGR (सिविल)2 पद
6MGR (मरीन)1 पद
7MGR (बोअट्स)1 पद
8EXE (मरीन)4 पद
9EXE (सिविल)-4 पद
10JGM/ AGM (PS & T)1 पद
11AM (एनवायरनमेंट)1 पद
     
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री/B.Sc. अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा:
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग तथा अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. विस्त़ृत विवरण के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन देखें.

चयन प्रकिया:
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

वेतनमान:
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों को रूपए 16400-73000/- प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

आवेदन फीस:
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 500 रूपए ऑनलाइन आवेदन फीस के साथ आवेदन करें.

ऐसे करें आवेदन:
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Ltd.) में उपर्युक्त पदों के लिए अभ्यर्थी http://kochimetro.org/ वेबसाइट पर लोग-इन कर 27 सितम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना/विज्ञापन और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Sarkari Naukri: इस राज्य ने नर्सिंग अधिकारी पद पर निकाली बंपर भर्ती,  2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन इस तारीख से
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Ltd.) में मैनेजर और एग्जीक्यूटिव्स की भर्ती
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में पर्मानेंट नौकरी, मंथली सैलरी 90000 हजार रुपये 
Next Article
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में पर्मानेंट नौकरी, मंथली सैलरी 90000 हजार रुपये 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com