विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

पूर्वोत्तर रेलवे (NER) में टिकट कलेक्टर और कमर्शियल क्लर्क पदों पर भर्ती, 10 फरवरी तक करें आवेदन

पूर्वोत्तर रेलवे (NER) में टिकट कलेक्टर और कमर्शियल क्लर्क पदों पर भर्ती, 10 फरवरी तक करें आवेदन
पूर्वोतर रेलवे (North Eastern Railway –NER) ने टिकट कलेक्टर और कमर्शियल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 426
क्र.सं.पदरिक्तियां
1टिकट कलेक्टर46 पद
2कमर्शियल क्लर्क16 पद
3तकनीशियन33 पद
4असिस्टेंट लोको पायलट224 पद
5असिस्टेंट स्टेशन मास्टर56 पद
6जूनियर इंजिनियर7 पद
7गुड्स गार्ड44 पद

क्लर्क, सोशल वेलफेयर इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट और अन्य 432 पदों पर भर्ती, 7 फरवरी तक करें आवेदन 

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

शिक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (ERDO) में शिक्षक के 14732 पदों पर बम्पर भर्ती

वेतनमान:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1टिकट कलेक्टररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
2कमर्शियल क्लर्करुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
3तकनीशियनरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
4असिस्टेंट लोको पायलटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
5असिस्टेंट स्टेशन मास्टररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
6जूनियर इंजिनियररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
7गुड्स गार्डरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में जूनियर असिस्टेंट और लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती

ऐसे करें आवेदन:
पूर्वोतर रेलवे (North Eastern Railway –NER) में उक्त उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 10 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वोतर रेलवे में नौकरी, North Eastern Railway Jobs, ट्रेन टिकट कलेक्टर की नौकरी, TTE Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com