विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

NEIGRIHMS Recruitment 2017: 29 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

आवेदक को आवेदन करने से पहले इंस्टिट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा

NEIGRIHMS Recruitment 2017: 29 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (NEIGRIHMS) द्वारा निकाली गई  भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए दो दिन बचे हैं. इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदक को 50 रुपये देना होगा जबकि एससी, एसटी और दिव्यांगों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. आवेदक शुल्क का  भुगतान आईपीओ के माध्यम से कर सकते हैं. आवेदक को आईपीओ ‘डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन), नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलॉन्ग के नाम से देना होगा. 

यह भी पढ़ें: 81 पदों पर मांगे गए आवेदन, जल्द करें अप्लाई

यह है आवेदन की प्रक्रिया  
आवेदक को इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इंस्टिट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट  www.neigrihms.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उसे भरने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी के साथ दिए गए पते पर भेजना होगा. 

यहां भेजें आवेदन 
आवेदकों को इस पते पर अपना आवेदन भेजना होगा- रिक्रूटमेंट सेल, इस्टैब्लिशमेंट सेक्शन--III, नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलांग-793018
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होने की आखिरी तारीख - 11 दिसंबर 2017 है 

यह भी पढ़ें: 20 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

पदों से जुड़ी पूरी जानकारी
हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर होनी है 03 भर्तियां
यह है जरूरी योग्यता- आवेदक के पास बीए/ बीएससी डिग्री होना जरूरी है. साथ ही आवेदक के पास मल्टीपर्पज हेल्थ वर्क का डेढ़ साल तक ट्रेनिंग कोर्स होना भी जरूरी है. साथ ही टीचिंग या हेल्थ इंस्टीट्यूशन में बतौर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर दो साल का अनुभव प्राप्त होना भी जरूरी है.         
इतना होगा वेतन : 9300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4200 रुपये. 

लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर होनी है 09 भर्तियां
यह है योग्यता : उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी. साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना जरूरी है.
इतना होगा वेतन : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 1900 रुपये होगा. 

सैनिटरी इंस्पेक्टर के पद पर होनी है 04 भर्तियां 
यह है योग्यता : उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है. साथ ही सैनिटरी इंस्पेक्टर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.
यह है उम्र सीमा ( ऊपर के तीनों पद के लिए)  : 30 वर्ष होना जरूरी है. 
इतना होगा वेतन- 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2800 रुपये होगा. 

यह भी पढ़ें: 7 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

एस्टेट मैनेजर के पद पर होगी 01 भर्ती
यह होगी योग्यता : उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचर की डिग्रीग होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एस्टेट मैनेजमेंट में दो साल का अनुभव होना भी जरूरी है.        
इतना होगा वेतन : 9300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4600 रुपये होगा. 

वार्डन/ लेडी वार्डन के पद पर होनी है 01 भर्तियां
यह है योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी विषय में ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास होटल मैनेजमेंट/ हाउस कीपिंग/ मेटेरियल मैनेजमेंट/ पब्लिक रिलेशन/ एस्टेट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास बतौर असिस्टेंट वार्डन चार साल का अनुभव होना भी जरूरी. 
इतना मिलेगा वेतन (उपर्युक्त तीन पद) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

जूनियर परफ्यूजनिस्ट के पद पर होनी है 02 भर्तियां 
यह होगी योग्यता : उम्मीदवार के पास बीएससी की डिग्री होना जरूरी. इसके साथ ही परफ्यूजन टेक्नोलॉजी में दो साल का पीजी कोर्स किया होना भी अनिवार्य है. पीजी कोर्स के बाद एक साल का इंटर्नशिप और एक साल का अनुभव होना भी जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: 754 पदों पर निकली भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

हेल्थ एजुकेटर के पद पर होनी है 02 भर्तियां
यह है योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रजुएट की डिग्री होना जरूरी है.  साथ ही हेल्थ एजुकेशन में डिप्लोमा भी किया होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास हेल्थ एजुकेशन में पांच साल का अनुभव होना भी जरूरी है

हाउस कीपर के पद पर होनी है 07 भर्तियां
यह है योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी विषय में बैचलर डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास होटल मैनेजमेंट/ हाउस कीपिंग/ मेटेरियल मैनेजमेंट/ पब्लिक रिलेशन/ एस्टेट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा भी होना चाहिए. इसके साथ ही साथ हाउसकीपिंग में चार साल का अनुभव होना भी जरूरी. 
उम्र की सीमा (उपर्युक्त पांच पद) : 35 वर्ष तक. 
इतना मिलेगा वेतन : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये.

VIDEO: योगी ने कहा योग्यता के आधार पर मिले नौकरी 

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
NEIGRIHMS Recruitment 2017: 29 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com