विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2022

नेवल शिप रिपेयर यार्ड एंड एयरक्राफ्ट यार्ड में हो रही अपरेंटिस की बहाली, 180 रिक्तियों पर होगी भर्ती

Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment 2022: नेवल शिप रिपेयर यार्ड और एयरक्राफ्ट यार्ड में अपरेंटिस के 180 पदों पर भर्ती होगी. योग्य उम्मीदवार अपरेंटिसशिप की आधिकारिक साइट apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नेवल शिप रिपेयर यार्ड एंड एयरक्राफ्ट यार्ड में हो रही अपरेंटिस की बहाली, 180 रिक्तियों पर होगी भर्ती
Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment: इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 180 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.

Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment 2022: नेवल शिप रिपेयर यार्ड और नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. योग्य उम्मीदवार अपरेंटिसशिप की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर तक है. लास्ट डेट के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment 2022: डिटेल 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 180 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी डिटेल में पाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.

Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment 2022: रिक्ति विवरण

  • नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार: 150 पद
  • नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड (गोवा), डाबोलिम, गोवा: 30 पद

Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment 2022: एलिजिबिलिटी 

जिन उम्मीदवारों ने मैट्रिक या समकक्ष में 50% से अधिक अंक और राष्ट्रीय / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी / एससीवीटी) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक आईटीआई ट्रेड में 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वे आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु सीमा 14 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment 2022: कहां करें आवेदन 

इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है. ऑनलाइन पंजीकरण पूरा होने पर, उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ "अपरेंटिस प्रोफाइल" को स्पीड/ पंजीकृत डाक द्वारा नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा. 

पता: The Officer-in-Charge, Dockyard Apprentice School, Naval Ship Repair Yard, Naval Base, Karwar, Karnataka – 581 308

Naval Ship Repair Yard & Aircraft Yard Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ें

मुंबई : धनतेरस पर ग्राहकों से गुलजार हुए बाजार, सोने-चांदी के आभूषण खरीदने पहुंचे लोग 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com