विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

Naval Dockyard Recruitment 2022: अप्रेंटिस के 275 पदों पर बंपर वैकेंसी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

Naval Dockyard Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल विशाखापत्तनम के कुल 275 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 2 जनवरी 2022 से पहले-पहले आवेदन करें.

Naval Dockyard Recruitment 2022: अप्रेंटिस के 275 पदों पर बंपर वैकेंसी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म
Naval Dockyard Recruitment 2022: अप्रेंटिस के 275 पदों पर बंपर वैकेंसी
नई दिल्ली:

Naval Dockyard Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल विशाखापत्तनम (Naval Dockyard Apprentices School, Visakhapatnam) के कुल 275 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां अप्रेंटिस के पदों पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2022-23  (Indian Navy Apprentice Recruitment 2022-23) जॉब नोटिफिकेशन के लिए 2 जनवरी 2022 से पहले-पहले आवेदन कर दें. अंतिम तिथि के बाद अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इंडियान नेवी की आधिकारिक joinindiannavy.gov.in पर जाएं. 

BSSC CGL 2022: बिहार सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड bssc.bihar.gov.in पर जारी, 2187 पदों पर भर्ती 

ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकः 36 पद

फिटरः 33 पद

शीट मेटल वर्करः 33 पद

बढ़ईः 27 पद

मैकेनिक (डीजल): 23 पद

पाइप फिटरः 23 पद

इलेक्ट्रीशियनः 21 पद

आर एंड ए/सी मैकेनिकः 15 पद

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): 15 पद

मशीनिस्टः 12 पद 

पेंटर (सामान्य): 12 पद

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक: 10 पद

मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस: 10 पद

फाउंड्रीमैन: 05 पद

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में नौकरी पाने का मौका, बहुत कम है समय, फटाफट करें आवेदन

कौन कर सकता है अप्लाई

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो. साथ ही संबंधित ट्रेंड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो. उम्मीदवार का जन्म 2 मई 2009 से पहले हुआ होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

इंडियन नेवी अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2022-23 भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में कुल 50 प्रश्न होंगे. जिसमें से 20 प्रश्न मैथमेटिक्स, 20 प्रश्न जनरल साइंस और 10 प्रश्न जनरल नॉलेज से होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1½ अंकों के लिए होगा. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

IGNOU TEE December 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन प्रैक्टिकल परीक्षा 14 जनवरी से शुरू, टीईई का पूरा शेड्यूल यहां देखें

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जनवरी 2023

दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 जनवरी 2023

DAS (Vzg) में सभी ट्रेडों के लिए लिखित परीक्षा: 28 फरवरी 2023 

DAS (Vzg) में लिखित परीक्षा का रिजल्ट: 03 मार्च 2023 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com