विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) में भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) में भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण / नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency - NIA) ने साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट, क्राइम सीन असिस्टेंट के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 21 अक्टूबर 2016, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 20
क्र.सं.पदरिक्तियां
1टेक्निकल फॉरेंसिक साइकोलोजिस्ट3 पद
2एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट3 पद
3साइबर फॉरेंसिक एग्जामिनर6 पद
4क्राइम सीन असिस्टेंट6 पद
5बायोलॉजी एक्सपर्ट1 पद
6फोटोग्राफर1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण / नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency - NIA) में इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास फॉरेंसिक साइंस, केमिस्ट्री/ M.Sc. में पोस्ट ग्रेजुएशन और कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया:
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण / नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency - NIA) में इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण / नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency - NIA) में साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट, क्राइम सीन असिस्टेंट के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी NIA के इस पते पर 21 नवम्बर, 2016 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं:

DIG (Adm), NIA HQ
7th Floor, NDDC-II Building
Jai Singh Road
New Delhi – 110001

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें. http://www.nia.gov.in/writereaddata/Portal/Recruitment/52_1_Recruitment_Notice_12086.pdf

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, National Investigation Agency, Vacancies In NIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com