विज्ञापन

MPSC Exam 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने अगले साल होने वाली परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, राज्य सेवा परीक्षा 28 सितंबर को

MPSC Exam 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने अगले साल होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. एमपीएससी सिविल जज जूनियर लेवल और मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी या पद्ची प्री-परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर को किया जाएगा. वहीं राज्य सेवा परीक्षा 28 सितंबर को होगी.

MPSC Exam 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने अगले साल होने वाली परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, राज्य सेवा परीक्षा 28 सितंबर को
MPSC Exam 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने अगले साल होने वाली परीक्षा का शेड्यूल किया जारी
नई दिल्ली:

MPSC Exam 2025 Timetable: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) द्वारा सिविल सर्विस गैजेटेड प्रीलिमिनरी परीक्षा 2024 का आयोजन अगले माह यानी 1 दिसंबर को किया जाएगा. पहले यह परीक्षा अगस्त में होनी थी, लेकिन आयोग ने किन्हीं कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी थी और अब जाकर परीक्षा ले रही है. इस परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2025 में जारी किया जाएगा. उसके बाद आयोग द्वारा सिविल सर्विस गैजेटेड मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एमपीएससी की वेबसाइट के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में होगा. 

UPSC Success Story: स्कूल में हुई फेल, इसके बावजूद पहले ही प्रयास में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा, हासिल किया AIR 2 रैंक

महाराष्ट्र सिविल सर्विस गैजेटेड प्रीलिमिनरी परीक्षा 2025 के माध्यम से राज्य सेवा के विभिन्न संवर्गों में 35 पदों पर भर्ती की जाएगी. यांत्रिक अभियांत्रिकी सेवा, विद्युत अभियांत्रिकी सेवा, वास्तुकला अभियांत्रिकी सेवा, विद्युत एवं यांत्रिक अभियांत्रिकी सेवा, कृषि सेवा, सहायक नियंत्रक मेट्रोलॉजी, अन्न एवं औषधि प्रशासनिक सेवा तथा वन सेवा की संयुक्त पूर्व परीक्षा 28 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. पूर्व परीक्षा के बाद इसके परिणामों की घोषणा जनवरी 2026 में की जाएगी. बाद में इसकी मुख्य परीक्षाओं की तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी. 

BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link 

9 नवंबर ग्रुप बी परीक्षा 

सिविल जज जूनियर लेवल और मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी या पद्ची प्री-परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होगी. लेवल या प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2026 में होगी और मुख्य परीक्षा की तिथि अलग से घोषित की जाएगी.  उसके बाद आयोग द्वारा केवल सहायक कक्ष अधिकारी, राज्य कर निरीक्षक, पुलिस उप निरीक्षक, माध्यमिक रजिस्ट्रार (क्लास I) / स्टाम्प निरीक्षक के पद महाराष्ट्र समूह बी (गैर-राजपत्रित) सेवा संयुक्त प्री-परीक्षा 2025 या परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे. या पद के लिए प्री-परीक्षा 9 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इसका परिणाम फरवरी 2026 में घोषित किया जाएगा. साथ ही, मुख्य परीक्षाओं की तारीखें अलग से घोषित की जाएंगी.

SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा जल्द, 17 हजार से अधिक पद, मार्किंग स्कीम डिटेल

ग्रुप ए की परीक्षा 

महाराष्ट्र ग्रुप सेवा संयुक्त परीक्षा 2025 के माध्यम से केवल औद्योगिक निरीक्षक, राज्य उत्पाद शुल्क में उप निरीक्षक, बीमा निदेशालय में तकनीकी सहायक, कर सहायक, बेलिफ और क्लर्क, क्लर्क-टाइपिस्ट और सहायक मोटर वाहन निरीक्षक के पद भरे जाएंगे. इनकी पूर्व परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होगी. मुख्य परीक्षाओं की तिथियां मार्च महीने में 2026 घोषित की जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com