MPPSC State Services Prelim Exam 2019 Admit Card: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. राज्य सेवा परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के साथ MPPSC राज्य वन सेवा परीक्षा (MPPSC State Forest Services Exam) का भी आयोजन किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए रजिस्टर किया है वे MPPSC की आधकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी है.
DSSSB शिक्षक भर्ती: बोर्ड ने PGT समेत 700 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई
MPPSC State Service Prelim Exam 2019 Admit Card: यहां से करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (MP State Service Prelim Exam) और राज्य वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (MP State Forest Service Prelim Exam), दोनों परीक्षाओं में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ होंगे, जिन्हें करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
UPSC Exams 2020: यूपीएससी परीक्षाओं की तारीखों की हुई घोषणा, जानिए पूरी डिटेल
पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा, जबकि दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का रहेगा. प्रत्येक पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल 2 अंक का रहेगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी में रहेगा. बता दें कि प्रीलिम्स सिर्फ एक क्वालिफाइंग परीक्षा है और इस परीक्षा में किए गए स्कोर के आधार पर मेन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं