चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (MSRB) ने निकाली असिस्टेंट सर्जन के 414 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (MSRB) ने निकाली असिस्टेंट सर्जन के 414 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (Medical Services Recruitment Board - MSRB) तमिलनाडु ने असिस्टेंट सर्जन के 414 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 9 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 414

क्र.सं.पदरिक्तियां
1Anaesthesiology91 पद
2एनाटोमी15 पद
3बायोकेमिस्ट्री7 पद
4फॉरेंसिक मेडिसिन9 पद
5जनरल मेडिसिन30 पद
6जनरल सर्जरी22 पद
7गायनोकोलोजी138 पद
8पेडियाट्रिक्स7 पद
9पैथोलॉजी16 पद
10फार्माकोलॉजी4 पद
11फिजिकल मेडिसिन4 पद
12फिजियोलॉजी7 पद
13रेडियो डायग्नोसिस21 पद
14रेडियो थेरेपी7 पद
15सोशल प्रिवेंटिव मेडिसिन/ कम्युनिटी मेडिसिन22 पद
16TB एंड चेस्ट डिजीज14 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS/ PG डिप्लोमा/ PG डिग्री/ सुपर स्पेशलिटी डिग्री होनी चाहिए.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है:
क्र.संवर्गआयुसीमा
1SC/ ST/ BCMS/ BCS57 वर्ष
2एक्स-सर्विसमेन48 वर्ष
3सामान्य/अन्य35 वर्ष 
 
आवेदन शुल्क:
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित की गई है:
क्र.संवर्गआयुसीमा
1जनरल/OBCरुपये 750/-
2SC/ ST/SCAरुपये 375/-
 
ऐसे करें आवेदन:
चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (Medical Services Recruitment Board - MSRB) तमिलनाडु में उपर्युक्त पदों पर भर्ती के इए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी MSRB की वेबसाइट www.mrb.tn.gov.in  पर लॉग-इन कर 9 नवम्बर, 2016 तक तक आवेदन कर सकते हैं.
 
 विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com