Manager Job: NIRDPR Recruitment 2022: राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (National Institute of Rural Development and Panchayati Raj) ने ट्रेनिंग मैनेजर (Training Manager) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पदों की कुल संख्या 15 है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज या 13 मई 2022 है, इसलिए जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनआईआरडीपीआर की आधिकारिक वेबसाइट http://nirdpr.org.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें. बता दें कि ट्रेनिंग मैनेजर पद पर पीजी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri:GPSSB Recruitment 2022: हेल्थ वर्कर के 1866 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरू
Sarkari Naukri: JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों के लिए मांगे आवेदन
ट्रेनिंग मैनेजरः 15 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास अंग्रेजी में अच्छा संचार कौशल होना जरूरी है. किसी भी राष्ट्रीय / राज्य स्तर की एजेंसियों या प्रतिष्ठित के साथ प्रशिक्षण / क्षमता निर्माण में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
इसके अलावा गैर सरकारी संगठन, डेटा के संग्रह, संकलन और प्रसंस्करण के साथ-साथ रिपोर्ट लेखन में व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए. ये भर्तियां एक साल के लिए होगी, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है.
नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं.
आयु सीमा (Age Limit)
एनआईआरडीपीआर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, ट्रेनिंग मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सैलरी (Salary)
ट्रेनिंग मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर सैलरी 40,000 रुपये दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 13 मई 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं