विज्ञापन

Workplace Harassment Video: टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारी को गले में पट्टा डालकर घुटनों पर चलाया, कपड़े उतरवाए

Harassment Video: कंपनी के टारगेट को पूरा न करने पर एक कर्मचारी के साथ होने वाले प्रताड़ना का एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप भी इंसानियत पर भरोसा उठ जाएगा.

Workplace Harassment Video: टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारी को गले में पट्टा डालकर घुटनों पर चलाया, कपड़े उतरवाए
नई दिल्ली:

Empyloee Workplace Harassment Video: प्राइवेट कंपनियों में टारगेट पूरा करने को लेकर प्रेशर तो रहता ही है. लेकिन कुछ-कुछ कंपनियों का रवैया तो ऐसा होता है कि इंसानियत भी शर्मशार हो जाए. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक कंपनी में कर्मचारी ने टारगेट पूरा नहीं किया तो उसे कुत्ते की तरह चलाया गया और उसके कपड़े उतरवा दिए गए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया है, स्टेट लेबर डिपार्टमेंट को इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. 

गले में पट्टा बांधकर चलवाया

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं  कि एक व्यक्ति के गले में एक पट्टा बांधा हुआ है और वह घुटनों के बल चल रहा है. गले का बेल्ट दूसरे व्यक्ति के हाथ में है. वहीं दूसरे वीडियो में वह कपड़े उतारते नजर आ रहा है. वहां खड़े लोग उसपर हंस रहे हैं. आप उस व्यक्ति का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं उसकी मेंटल हेल्थ पर क्या असर पड़ेगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो केरल के कलूर में स्थित एक प्राइवेट फर्म का है. पुलिस ने बताया कि वीडियो करीब चार महीने शूट किया गया है. कंपनी के मैनेजर ने इस तरह से प्रताड़ित किया था. हालांकि वह व्यक्ति कंपनी छोड़ चुका है, लेकिन इस वीडियो के आधार पर पिछले मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया गया है.

क्या है पूरा सच?

हालांकि इस वीडियो को लेकर अन्य भी कई तरह की बातें कही जा रही है. व्यक्ति ने ये कहा कि जिसने ये किया उसे मैनेजमेंट ने निकाल दिया है, मैं अभी भी इस कंपनी में काम कर रहा हूं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक पहले के मैनेजर का कंपनी के मालिक से विवाद था. उसने नए प्रशिक्षुओं के साथ वीडियो शूट किया और दावा किया कि यह ट्रेनिंग का हिस्सा है. हालांकि कुछ लोगों ने एक लोकल मीडिया चैनलों का कहना है कि जो कर्मचारी टार्गेट पूरा नहीं कर पाते, मैनेजमेंट उन्हें ऐसी ही सजा दी जाती है.

ये भी पढ़ें-40 प्रतिशत हाइक के लिए पुणे छोड़ शिफ्ट हुआ बैंगलोर, 25 लाख सैलरी पाकर भी क्यों दुखी है ये इम्पलॉई?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: