विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2018

KVS Recruitment 2018: उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक सही कर सकते हैं अपनी डिटेल्स, 8 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक अपनी डिटेल्स सही कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के समय डिटेल गलत भर दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपनी डिटेल सही कर सकते हैं.

KVS Recruitment 2018: उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक सही कर सकते हैं अपनी डिटेल्स, 8 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
KVS Recruitment: भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगस्त में जारी किया गया था.
नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक अपनी डिटेल्स सही कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के समय डिटेल गलत भर दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपनी डिटेल सही कर सकते हैं. आपको बता दें कि KVS ने अगस्त में  प्रिंसिपल, वॉइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर, प्राथमिक शिक्षक और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्ती 8339 पदों पर होनी हैं.

पदों के नाम

प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्राथमिक शिक्षक, लाइब्रेरियन, पोस्ट 

कुल पदों की संख्या 
8 हजार 339

ऐसे सही करें अपनी डिटेल
स्टेप 1:
उम्मीदवार KVS की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click here for online Correction for KVS Recruitment of Principal, Vice-Principal, PGTs, TGTs, Librarian and PRTs in KVS. (27-09-2018) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: Edit Your Details पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब आप अपनी डिटेल सही कर सकते हैं.

अन्य खबरें
Railway Recruitment Board: रेलवे के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, यहां देखें नोटिफिकेशन
RRB Group D Live Updates: ग्रुप डी के पदों के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी सैलरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com