विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

KELTRON में इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 22 दिसम्बर तक करें आवेदन

KELTRON में इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 22 दिसम्बर तक करें आवेदन
केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (Kerala State Electronics Development Corporation Limited - KELTRON) ने इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट के 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 22 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं

पदों का विवरण : कुल पद 27
क्र.सं.पदरिक्तियां
1इंजीनियर16 पद
2टेक्निकल असिस्टेंट11 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ MCA होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 250/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 250/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1इंजीनियररुपये 16500- 23500/-
2टेक्निकल असिस्टेंटरुपये 10900- 13500/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (Kerala State Electronics Development Corporation Limited - KELTRON) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 22 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड, Kerala State Electronics Development Corporation Limited, Vacancies In KELTRON