विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

केसीसी बैंक में क्लर्क, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, 27 जून तक करें आवेदन

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 31 मई, 2017 से की जाएगी. एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष छूट का प्रावधान है. 

केसीसी बैंक में क्लर्क, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, 27 जून तक करें आवेदन
केसीसी बैंक में क्लर्क, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, 27 जून तक करें आवेदन
केसीसी बैंक (कांगड़ा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड) में ग्रेड - III ऑफिसर, ग्रेड – III (जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर), ग्रेड – IV क्लेरिकल व ग्रेड-IV कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती निकाली गई है. कुल वैकेंसी 216 है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2017 है. पद, रिक्तियां और योग्यता का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है - 

1. ग्रेड – III (असिस्टेंट मैनेजर)- 21 पद
- किसी भी विषय से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या 50 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन. (एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों संबंधी योग्यता में पांच फीसदी की छूट मिलेगी.) 
- कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी 
वेतनमान - पेय बैंड - 10300- 34800+ ग्रेड पे - 4200+ डीए

2. ग्रेड – III (जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर): 08 पद
- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर या आईटी में एमएससी/एमसीए या 
- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर या आईटी बीई/बीटेक. (एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों संबंधी योग्यता में पांच फीसदी की छूट मिलेगी) 
वेतनमान - पेय बैंड - 10300- 34800+ ग्रेड पे - 4200+ डीए

3. ग्रेड – IV क्लर्क (जनरल पब्लिक): 115 पद
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों संबंधी योग्यता में पांच फीसदी की छूट मिलेगी) या 
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन 
- कंप्यूटर का ज्ञान 
वेतनमान - पेय बैंड - 10300- 34800+ ग्रेड पे - 3200+ डीए

4. ग्रेड – IV क्लर्क (पीएसीएस कोटा): 43 पद
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों संबंधी योग्यता में पांच फीसदी की छूट मिलेगी) या 
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन 
- कंप्यूटर का ज्ञान 
वेतनमान - पेय बैंड - 10300- 34800+ ग्रेड पे - 3200+ डीए

5. ग्रेड – IV क्लर्क (सोसायटी कोटा): 11 पद
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं (एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों संबंधी योग्यता में पांच फीसदी की छूट मिलेगी) या 
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन 
- कंप्यूटर का ज्ञान 
वेतनमान - पेय बैंड - 10300- 34800+ ग्रेड पे - 3200+ डीए

6. ग्रेड – IV कंप्यूटर ऑपरेटर - 18 पद
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं एक वर्षीय पीजीडीसीए या 
- बीसीए एवं ऑफिस ऑटेमेशन संबंधी गतिविधियों पर काम करने की जानकारी
वेतनमान - पेय बैंड - 10300- 34800+ ग्रेड पे - 3200+ डीए

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 31 मई, 2017 से की जाएगी. एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष छूट का प्रावधान है. 

चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

लिखित परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी गई है. यह परीक्षाएं आठ और नौ जुलाई को होंगी. 8 जुलाई को असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा होगी. इसी दिन जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों के लिए दोपहर एक बजे से साढ़े तीन बजे तक परीक्षा होगी. ग्रेड-4 क्लर्कों के पदों के लिए नौ जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 11 बजे तक परीक्षा होगी. कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक रिटन टेस्ट लिया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें - 




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com