Job Fair 2018: हो जाएं तैयार, 15000 से ज्यादा नौकरियां कर रही है आपका इंतजार

Job Fair 2018 के तहत पिछले साल से 4000 ज्यादा नौकरी देने का दावा कर रही है दिल्ली सरकार.

Job Fair 2018: हो जाएं तैयार, 15000 से ज्यादा नौकरियां कर रही है आपका इंतजार

जॉब फेयर की फाइल फोटो

खास बातें

  • तीसरी बार आयोजित हो रहा है फेयर
  • पिछले बार की तुलना में 4000 ज्यादा नौकरी देने का दावा
  • 100 से ज्यादा कंपनी ले सकती है हिस्सा
नई दिल्ली:

Job Fair 2018 में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित दो दिन के इस जॉब फेयर में देश कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. 15 और 16 फरवरी को इस फेयर का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में किया जा रहा है. फेयर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: IIM, कलकत्ता में 100 फीसदी प्लेसमेंट

दिल्ली सरकार के अनुसार इस फेयर में 15,237 नौकरियां दी जाएंगी. पिछले साल नवंबर में आयोजित हुए जॉब फेयर में कुल 74 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान कुल 11,500 युवाओं को नौकरियां दी गई थी. इस बार 100 से ज्यादा कंपनियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रोजगार को लेकर सरकार की आलोचना की

इन कंपनियों में अलग-अलग फिल्ड की कंपनियों के साथ-साथ मोबाइल और आईटी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल हैं. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार तीसरी बार जॉब आयोजित करा रही है.

VIDEO: राज्यसभा में अमित शाह का भाषण


पिछले साल ही दिल्ली पुलिस ने युवाओं के लिए विशेष रूप से जॉब फेयर आयोजित की थी. इस फेयर में भी हजारों युवाओं को नौकरी मिली थी. इस फेयर में भी 100 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था.  


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com