विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) द्वारा एसोशिएट प्रोफेसर और प्रिंसिपल पदों पर बम्पर भर्ती

झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) द्वारा एसोशिएट प्रोफेसर और प्रिंसिपल पदों पर बम्पर भर्ती
झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commision - JPSC) ने एसोशिएट प्रोफेसर और प्रिंसिपल के 279 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 279
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रिंसिपल47 पद
2प्रोफेसर70 पद
3एसोसिएट प्रोफेसर162 पद
 

 

 

 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री/ P.Hd. और अध्यापन का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
 
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रिंसिपलरुपये 37400- 67000/-,ग्रेड पे- 10000/-
2प्रोफेसर37400- 67000/-,ग्रेड पे- 10000/-
3एसोसिएट प्रोफेसररुपये 9000/-
 

 

 


आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 650/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 650/-
3अनुसूचित जातिरुपये 200/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 200/-
 
ऐसे करें आवेदन:
झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commision - JPSC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 20 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन, Jharkhand Public Service Commision, Vacancies In JPSC, झालोसेआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com