विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

IOCL ने मांगे ट्रेड अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन

उम्मीदवारों को 18 नवंबर तक सबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदनों का प्रिंटआउट जमा करना होगा. आईओसीएल 19 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा और परिणाम 22 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं इंटरव्‍यू 9 दिसंबर 2017 तक जारी रहेंगे. उम्‍मीदवार अधिक जानकारी के लिए iocl.com पर जा सकते हैं.

IOCL ने मांगे ट्रेड अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन
इडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ट्रेड अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के 1000 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 28 अक्‍टूबर से शुरू होगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 11 नवंबर तक इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को 18 नवंबर तक सबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदनों का प्रिंटआउट जमा करना होगा. आईओसीएल 19 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा और परिणाम 22 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं इंटरव्‍यू 9 दिसंबर 2017 तक जारी रहेंगे. उम्‍मीदवार अधिक जानकारी के लिए iocl.com पर जा सकते हैं.
 
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए अंक का अनुपात 85:15 होगा और उम्‍मीदवार हर भाग में कम से कम 40 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अर्हता प्राप्त करने वाले अंकों को 5% से छूट मिलेगी.

यह रिक्तियां ट्रेड अपरेंटिस या अटेंडेंट ऑपरेटर (रासायनिक संयंत्र), व्यापार अपरेंटिस (फिटर और बॉयलर) और तकनीशियन अपरेंटिस (रासायनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन) के लिए उपलब्ध हैं.

एक अन्य भर्ती में, आईओसीएल ने तकनीशियन अपरेंटिस भर्ती के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडियो संचार इंजीनियरिंग / इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती के लिए कुल 310 पद उपलब्ध हैं.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com