विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

IOCL Recruitment 2023: आईओसीएल में नॉन एग्जिक्यूटिव पदों के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए किसे मिलेगी नौकरी 

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने भर्ती निकाली है. ये भर्तियां जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 65 पदों के लिए हैं.

IOCL Recruitment 2023: आईओसीएल में नॉन एग्जिक्यूटिव पदों के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए किसे मिलेगी नौकरी 
IOCL Recruitment 2023: आईओसीएल में नॉन एग्जिक्यूटिव पदों के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी निकली है. आईओसीएल ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 65 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईओसीएल ने अपनी वड़ोदरा (गुजरात) और हल्दिया (पश्चिम बंगाल) रिफाइनरियों के लिए 65 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाया है. योग्य उम्मीदवार 30 मई को शाम 5.00 बजे तक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईओसीएल भर्ती अभियान का उद्देश्य आईओसीएल की गुजरात रिफाइनरी/पेट्रोकेमिकल इकाइयों में 54 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों और उनकी पश्चिम बंगाल रिफाइनरी/पेट्रोकेमिकल इकाइयों में 11 पदों को भरना है.

IOCL Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

IOCL Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 मई 2023 तक 

IOCL Recruitment 2023: कितनी हो उम्र

उम्मीदवारों को 30 अप्रैल, 2023 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है.

Sarkari Naukri 2023: BTSC, बिहार भर्ती 2023- 51 डेयरी फिल्ड ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

IOCL Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से तीन वर्षीय संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में डिप्लोमा हो. शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.

IOCL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क केवल एसबीआई ई-कलेक्ट के माध्यम से देना होगा. 

Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ राज्य में बंपर नौकरी का मौका, होटल सुपरिटेंडेंट के 500 पद, आवेदन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू होगी  

IOCL Recruitment 2023: सिलेक्श प्रोसेस

आईओसीएल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट या प्रोफिएंसी टेस्ट या फिजिकल टेस्ट (SPPT) के आधार पर करेगा. एसपीपीटी क्वालिफाइंग नेचर का होगा. इसमें पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक लाना होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 11 जून 2023 को किया जाएगा. यह संभावित तिथि है, इसमें बदलाव हो सकता है. वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 27 जून, 2023 तक घोषित किया जाएगा. 

IOCL Recruitment 2023: 10 जून से पहले भेजें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को संबंधित प्राधिकारी को साधारण डाक से भेज दें. आवेदन फॉर्म को 10 जून 2023 से पहले भेजना होगा.

NPCIL में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 128 पदों के लिए ऐसे भरे जाएंगे फॉर्म 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com