CGPSC Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सीजीपीएससी ने होटल सुपरिटेंडेंट के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. सीजीपीएससी भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से करना होगा. योग्य उम्मीदवार 20 मई से 8 जून तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीजीपीएससी भर्ती अभियान के जरिए होटल सुपरिंटेंडेंट, ग्रेड डी के लिए कुल 500 रिक्तियों को भरा जाएगा.
CGPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
CGPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
सीजीपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 20 मई 2023 को दोपहर 12 बजे से
सीजीपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 जून 2023 को रात 11.59 बजे तक
NPCIL में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 128 पदों के लिए ऐसे भरे जाएंगे फॉर्म
CGPSC Recruitment 2023: आयु सीमा
सीजीपीएससी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2023 को 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
CGPSC Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
होटल सुपरिटेंडेंट के पद पर मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो. इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स किया हो.
CGPSC Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए करेगा. लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. पहले भाग में कंप्यूटर संबंधी प्रश्नों को पूछा जाएगा. वहीं दूसरे भाग में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 साल के प्रोविजन पर की जाएगी.
Banking Job: इस बैंक में निकली है बड़ी नौकरी, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 677 पदों के लिए तुरंत करें Apply
CGPSC Recruitment 2023: परीक्षा शुल्क
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को सीजीपीएससी भर्ती 2023 के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, जबकि छत्तीसगढ़ बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा.
Sarkari Naukri 2023: BTSC, बिहार भर्ती 2023- 51 डेयरी फिल्ड ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं