इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने अनुभवी गैर-एग्जीक्यूटिव पर्सनल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आईओसीएल (IOCL) रिफाइनरी में 37 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट की भर्ती करेगा. उम्मीदवार 17 जनवरी 2020 को शाम 5 बजे तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2020 को आयोजित की जा सकती है.
योग्यता की बात की जाए तो कोई भी उम्मीदवार जिसके पास डिप्लोमा हो वह आवेदन कर सकता है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. वैकेंसी की बात की जाए तो प्रोडक्शन में 33, मकेनिकल फिटर-कम-रिगर के 2 पद और इंस्ट्रूमेंटेशन में भी 2 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि आवेदक के पास 3 साल की डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत तो एससी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत पात्रता तय की गई है. आवेदक के पास कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए.
भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार, " उम्मीदवार जो इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता से अधिक पेशेवर योग्यता रखते हैं जैसे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट/एमबीए/एमसीए/सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए/एलएलबी या मांगी गई योग्यता के बराबर योग्यता होने का दावा करते हैं उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा."
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिनकी आयु 18 साल से 26 साल के बीच है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी उम्मीदवारों को आयु के मामले में 5 साल की राहत दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं