Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय सेना ने दसवीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है. एमओडी (आर्मी) कैंप के एकीकृत मुख्यालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) सफाईवाला पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर भारतीय सेना भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है. भारतीय सेना में अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2022 है. इस भर्ती के माध्यम से सात पदों को भरा जाएगा.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) सफाईवाला पद: 07
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए. सिविल / गवर्नमेंट ऑफिस में हाउसकीपिंग का कार्य करने का छह महीने का प्रमाण पत्र हो. इसके साथ ही उम्मीदवारों को ट्रेड विशिष्ट के अलावा एमटीएस के रूप में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
एमटीएस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना), कैंप राव तुला राम मार्ग, नई दिल्ली-110010 में आयोजित की जाएगी. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के स्थान, तिथि की जानकारी कॉल लेटर के माध्यम से दी जाएगी.
कैसे करेंगे आवेदन (How to Apply)
विज्ञापन के साथ ही आवेदन फॉम का प्रोफार्मा दिया गया है, इसके अनुसार फॉर्म भरें और सेल्फ अटेस्टेट दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेज दें.
भारतीय सेना भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू: 19 फरवरी 2022 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 मार्च 2022 तक
ये भी पढ़ें ः Indian Army Bharti 2022: भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए निकली हैं भर्तियां, 12 फरवरी तक कर दें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं