Indian Air Force में LDC पद पर नियुक्ति, आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितम्बर

Indian Air Force में LDC पद पर नियुक्ति, आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितम्बर

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force – IAF) ने LDC (Lower Divisional Clerk) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में 26 सितम्बर 2016 आवेदन दे सकते हैं.
 
शैक्षणिक योग्यता:
अधिसूचना डीएवीपी 10801/11/0052/1617 के अनुसार, भारतीय वायु सेना को इन पदों के लिए जो और पात्रता और शैक्षणिक योग्यताएं चाहिए, वे हैं:

  • उम्मीदवार देश के किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर पर उसकी अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
उम्र सीमा और चयन-प्रक्रिया:
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. SC/ST/OBC/PWD और महिला उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
 
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना के LDC इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इसके वे अपने आवेदन-पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं:
एयर ऑफिसर कमांडिंग
एयर फोर्स रिकॉर्ड ऑफिस
सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली
पिन- 110010

उल्लेखनीय है कि आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर, 2016 (विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर) है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com