India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक (GDS) साइकिल - III / 2020-2021 केरल सर्कल के पदों पर आवेदन करने के लिए आमंत्रित करने के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है.
कुल 1,421 खाली पदों को भरने के लिए इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है, जिसके लिए लिंक app.in.in है. केरल पोस्टल सर्कल के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है.
India Post GDS Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 1421
पद के नाम- ग्रामीण डाक सेवकस (GDS)
उम्र सीमा
GDS पदों के लिए सगाई के उद्देश्य के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमशः रिक्त पदों की अधिसूचना की तिथि के अनुसार क्रमश: 18 और 40 वर्ष होगी.
योग्यता
भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा स्कूल शिक्षा के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10वीं कक्षा के पास होने के साथ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा ग्रामीण डाक सेवकों की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए एक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए.
उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार कम से कम 10वीं कक्षा तक (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में) स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए.
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार स्वत: उत्पन्न मेरिट सूची के अनुसार चयन किया जाएगा.
एप्लीकशन प्रोसेस
कैटेगरी OC / OBC / EWS पुरुष / ट्रांस-मैन के आवेदक को पांच विकल्पों में से प्रत्येक सेट के लिए 100 रुपये का शुल्क देना चाहिए. जिन उम्मीदवारों को भुगतान करने की आवश्यकता होती है, उन्हें भारत में किसी भी प्रधान डाकघर या अन्य चिन्हित डाकघरों का दौरा करना होगा. कार्यालयों के नाम वेबसाइट appost.in/gdsonline पर उपलब्ध हैं. हालांकि, शुल्क का भुगतान सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवारों और साथ ही PwD उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है. वे सीधे वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2021 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं