![IndBank Recruitment 2023: इंडबैंक में जॉब पाने का मौका, 14 जनवरी से पहले करें आवेदन, ऑफलाइन भरना होगा फॉर्म IndBank Recruitment 2023: इंडबैंक में जॉब पाने का मौका, 14 जनवरी से पहले करें आवेदन, ऑफलाइन भरना होगा फॉर्म](https://i.ndtvimg.com/i/2017-08/job-vacancy_650x400_81503391843.jpg?downsize=773:435)
IndBank Recruitment 2023: इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विस लिमिटेड (IBMBSL) डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल्स और बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (Accounts) पदों पर भर्ती निकाली है. इंडबैंक ने इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम में भरना होगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indbankonline.com पर जाएं. बैंक द्वारा आवेदन पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 14 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे. इंडबैंक भर्ती 2023 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 10 रिक्त पदों को भरा जाएगा. IndBank Recruitment 2023: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
IndBank रिक्तियां
डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल के लिए: 09 पद
बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स) : 01 पद
GATE 2023: आज जारी होगा गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
इंडबैंक एलिजिबिलिटी क्रेटेरिया
डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ NISM/NCFM क्वालिफिकेशन होनी चाहिए. बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स) के लिए उम्मीदवार की किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए. बीकॉम वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
इंडबैंक आयु सीमा
डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स) पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
इंडबैंक की आधिकारिक वेबसाइट indbankonline.com से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों की एक प्रति के साथ कूरियर/पंजीकृत डाक से दिए गए पते पर भेजना होगा. उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी को recruitment@indbankonline.com पर भी मेल करना होगा.
यहां भेजें आवेदन फॉर्म
हेड एडमिनिस्ट्रेशन
नंबर 480, पहली मंजिल खिवराज कॉम्प्लेक्स I,
अन्ना सलाई, नंदनम
चेन्नई-35
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं