विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

आई.आई.टी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में स्टाफ नर्स, एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती

आई.आई.टी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में स्टाफ नर्स, एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती
आई.आई.टी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में विभिन्न पदों पर भर्ती
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान खड़गपुर / इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur - IIT Kharagpur) ने स्टाफ नर्स, एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा स्टाफ नर्स पदों पर बम्पर भर्ती, 13 फरवरी तक करें आवेदन

पदों का विवरण: कुल पद 121
क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिस्टेंट इंजिनियर/ असिस्टेंट आर्किटेक्ट1 पद
2एग्जीक्यूटिव8 पद
3जूनियर इंजिनियर/ जूनियर आर्किटेक्ट4 पद
4जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट16 पद
5जूनियर एग्जीक्यूटिव25 पद
6जूनियर अकाउंट ऑफिसर4 पद
7फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर3 पद
8सीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट2 पद
9मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन4 पद
10स्टाफ नर्स5 पद
11असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर ग्रेड II2 पद
12जूनियर तकनीशियन/ जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट36 पद
13जूनियर असिस्टेंट6 पद
14सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर  2 पद
15ड्राईवर ग्रेड II2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

जीव विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र (NCBS) में जूनियर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर पदों पर भर्ती

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 30 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1असिस्टेंट इंजिनियर/ असिस्टेंट आर्किटेक्टरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
2एग्जीक्यूटिवरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
3जूनियर इंजिनियर/ जूनियर आर्किटेक्टरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
4जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्टरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
5जूनियर एग्जीक्यूटिवरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
6जूनियर अकाउंट ऑफिसररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
7फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
8सीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंटरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
9मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियनरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
10स्टाफ नर्सरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
11असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर ग्रेड IIरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200- 4600/-
12जूनियर तकनीशियन/ जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2000/-
13जूनियर असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2000/-
14सिक्यूरिटी इंस्पेक्टररुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2000/-
15ड्राईवर ग्रेड IIरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2000/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए  25 जनवरी तक करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन:
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान खड़गपुर / इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur - IIT Kharagpur) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 31 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, Indian Institute Of Technology Kharagpur, IIT Kharagpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com