IIT Hyderabad Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT Hyderabad) ने गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आईआईटी हैदराबाद ने नॉन टीचिंग के कुल 89 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट iith.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी हैदराबाद इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 89 पदों को भरेगा. ये भर्तियां ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी गैर शैक्षणिक पदों पर की जाएंगी. भर्तियां जनसंपर्क अधिकारी, तकनीकी अधीक्षक, अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, कार्यकारी सहायक, फिजियोथेरेपिस्ट, स्टाफ नर्स, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक, पुस्तकालय सूचना सहायक, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक, लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ तकनीशियन, कनिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक और कनिष्ठ बागवानी विशेषज्ञ पदों पर की जाएंगी.
IIT Hyderabad Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
IIT Hyderabad Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
जनसंपर्क अधिकारीः 1 पद
तकनीकी अधीक्षकः 4 पद
अनुभाग अधिकारीः 2 पद
कनिष्ठ मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताः 1 पद
कार्यकारी सहायकः 2 पद
फिजियोथेरेपिस्टः 1 पद
स्टाफ नर्सः 6 पद
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकः 1 पद
पुस्तकालय सूचना सहायकः 1 पद
कनिष्ठ अभियंताः 2 पद
कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षकः 10 पद
लेखाकारः 9 पद
कनिष्ठ सहायकः 17 पद
कनिष्ठ तकनीशियनः 29 पद
कनिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायकः 1 पद
कनिष्ठ बागवानी विशेषज्ञः 1 पद
IIT Hyderabad Recruitment 2023: उम्र सीमा और योग्यता
जनसंपर्क अधिकारी के लिए अधिकतम उम्र 45 साल, तकनीकी अधीक्षक, अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के लिए 40 वर्ष और शेष पदों के लिए अधिकतम उम्र 35 साल है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग तय की गई हैं.
IIT Hyderabad Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
आईआईटी हैदराबाद भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, महिला वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आईआईटी हैदराबाद भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for IIT Hyderabad Recruitment 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iith.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं