विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

IIT Bombay Recruitment 2017: 12 खाली पदों के लिए निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने के लिए तीन दिन शेष

आवेदन करने के लिए इच्छुक लोगों के पास तीन दिन का समय बचा हुआ है. 

IIT Bombay Recruitment 2017: 12 खाली पदों के लिए निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने के लिए तीन दिन शेष
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने 12 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. सभी भर्तियों के लिए प्रोजेक्ट के आधार पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए इच्छुक लोगों के पास तीन दिन का समय बचा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: IIT- Madras Placement : एप्पल देश में पहली बार करेगा कैंपस जाकर छात्रों को प्लेसमेंट

विभाग : कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 

प्रोजेक्ट : ए प्लेट फॉर क्रॉसलिंगुअल एंड मल्टीलिंगुअल इवेंट मॉनेटरिंग इन इंडियन लैंगवेज 

प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट-लेक्सिग्राफर/लिंगुइस्टिक, पद : 02 
योग्यता : बीए/बीएससी और समकक्ष डिग्री हो। 
वेतनमान : 18,000-26,000 के साथ 25,00 रुपये का ग्रेड पे हो। 

प्रोजेक्ट : स्मार्ट क्लासरूम्स टेक्नोलॉजी/ एड्स फॉर इफेक्टिव टीचिंग इन लार्ज क्लासरूम  
प्रोजेक्ट साफ्टवेयर इंजीनियर, पद : 01 
सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट , पद : 01
योग्यता : एमटेक/ एमई या बीटेक/बीटेक हो। इसके साथ दो साल का कार्यानुभव हो। 
वेतनमान : 40000-56,000 के साथ 5000 रुपये का ग्रेड पे हो। 

यह भी पढ़ें: आईआईटी गुवाहाटी में निकली बंपर भर्तियां, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

प्रोजेक्ट : ए सिटी स्केल प्रर्सेसिव सेंसिंग सिस्टम फॉर मॉनेटरिंग रीड कंडीशन,एयर एंड साउंड पॉल्यूशन 
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर, पद : 01
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट, पद : 01 
योग्यता : एमटेक/ एमई या बीटेक हो। या बीए/ बीएससी के साथ दो साल का कार्यानुभव होना अनिवार्य. 
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे हो. 

प्रोजेक्ट : इंटरडिसप्लीनिरी प्रोग्राम इन सिस्टम एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग 
प्रोजक्ट इंजीनियर : 01 
योग्यता : एमटेक/ एमई हो। या बीटेक के साथ दो साल का कार्यानुभव हो. 
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे. 

प्रोजेक्ट : इंटरडिसप्लीनिरी प्रोग्राम इन सिस्टम एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग 
प्रोजेक्ट इंजीनियर, पद : 01 
योग्यता : एमटेक/ एमई या बीटेक हो।  इसके साथ दो साल का कार्यानुभव हो. 
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे.

विभाग: सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी अल्टरनेटिव फॉर रूलर एरिया (सीटीएआरए)
प्रोजेक्ट इंजीनियर : 01 
योग्यता : एमटेक/ एमई या समकक्ष डिग्री हो. 
वेतनमान : 40,000 से 56,000 रुपये के साथ 5,000 रुपये का ग्रेड पे. 
प्रोजेक्ट : इलेक्ट्रॉन प्रोबल माइक्रो-एनालाइजर लैब
विभाग : अर्थ साइंस 

यह भी पढ़ें: IIT भुवनेश्वर में फेलोशिप पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट -जियोलॉजी , पद : 01
योग्यता : एमएससी जियोलॉजी के साथ रॉक सैंपल को परखने का अनुभव हो. 
मासिक वेतन : 21,000 से 31,000 रुपये

प्रोजेक्ट : इंडियन नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स यूजर प्रोग्राम (आईएनयूपी) फेज - 2
योग्यता : बीकॉम में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसके साथ ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में चार साल का अनुभव हो. कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होने के साथ सक्रेटेरियल अनुभव हो. 

प्रोजेक्ट : इंडियन नैनोइलेक्टॉनिक्स यूजर प्रोग्राम (आईएनयूपी)
विभाग : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
प्रोजेक्ट असिस्टेंट , पद : 02
योग्यता : बीकॉम में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसके साथ ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में चार साल का अनुभव होना चाहिए. कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होने के साथ सक्रेटेरियल अनुभव हो.
मासिक वेतन : 18,000 - 26,000 रुपये.

यह भी पढ़ें: युवा अन्वेषकों के कार्यक्रम की मेजबानी करेगा आईआईटी-केजीपी

प्रोजक्ट : नेशनल सेंटर फॉर फोटोवोलेटिक रिसर्च एंड एजुकेशन (एनसीपीआरई), फेज -2 
जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता : इनओर्गेनिक केमेस्ट्री/ फिजिकल केमेस्ट्री/ फिजिक्स/ केमेस्ट्री/ मैटेरियल साइंस / नैनोटेक्नोलॉजी में 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमएसी हो. 
मासिक वेतन : 25,000 रुपये. 
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

आवेदन प्रक्रिया : 
ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवार अपना ई-मेल आईडी बना ले.
इसके बाद वेबसाइट पर जाकर जॉब ऑप्चुर्निटी के ऑप्शन पर जाएं. 

VIDEO: आईआईटी दिल्ली के बच्चों ने प्रदूषण से बचाने के लिए किया यह


अपनी योग्यता के अनुसार पद को चुने. इसके बाद सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. 
इसके बाद ऑनलाइन लिंक पर जाएं और सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर लें. आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com