IBPS Exam Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इसके अलावा आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में अधिकारियों और कार्यालय सहायकों के चयन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी किए हैं. उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में चयन के लिए एग्जाम पहले ही आयोजित किए जाने थे, लेकिन बाद में इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.
आईबीपीएस राष्ट्रीयकृत बैंकों और आरआरबी में अधिकारियों और क्लर्कों के चयन के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. IBPS क्लर्क परीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी है. परीक्षा तीन दिनों की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क पद पर चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा.
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की तर्क और संख्यात्मक क्षमता का आकलन करने के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे. अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों से रीजनिंग और क्वांटिटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक परीक्षा कुल 80 अंक के लिए होगी और उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा.
IBPS PO परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी और उम्मीदवारों को इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं