विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2018

HSSC Recruitment 2018: 282 पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

HSSC Recruitment 2018: 282 पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
योग्यता के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
अलग-अलग पद के लिए अलग है योग्यता
आवेदन करने से पहले पद से जुड़ी योग्यता को जांच लें
नई दिल्ली: हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने अपने यहां खाली पदों पर भर्ती निकाली है. 282 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.....

यह भी पढ़ें: 34 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता-फायर स्टेशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वालों के पासे किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 फीसदी अंक के साथ बैचलर्स ऑफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया होना जरूरी है. या सीजीपीए होना या साइंस और कैमेस्ट्री में से किसी एक विषय में 55 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. इसके साथ ही साथ नागपुर के नेशनल फायर सर्विस कॉलेज से डिप्लोमा किया होना चाहिए. वहीं फायर सब- फायर ऑफिसर पोस्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 फीसदी अंक के साथ पास होना जरूरी है या फिर नेशनल फायर सर्विस कॉलेज से सब फायर ऑफिसर्स कोर्स किया होना जरूरी है. इसी तरह जूनियर लेक्चर असिस्टेंट पद के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार के पास मेट्रिक में साइंस पढ़ा होना चाहिए साथ ही कॉलेज में पांच साल का अनुभव भी होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: नए साल पर रेलवे में निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 17 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

इतना होगा आवेदन शुल्क- अलग-अलग कैटेगरी मं 13 रुपये से लेकर 150 रुपये के बीच  आवेदन शुल्क देना होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन या विभाग की वेबसाइट देखें. 

VIDEO: स्थाई नौकरी को लेकर जब आशा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


अहम तारीखें- आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी
                 आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख- 24 जनवरी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: