विज्ञापन
This Article is From May 01, 2018

सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर 7110 भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

अगर आप पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा (HSSC) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 7110 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर 7110 भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका
अगर आप पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा (HSSC) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 7110 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 28 मई 2018 तक चलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया में महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों से आयोग ने आवेदन मांगे हैं.

पदों की संख्या: 7110 पद
पदों का विवरण:
पुरुष कांस्टेबल: 5000 पद
महिला कांस्टेबल: 1147 पद
इंडिया रिजर्ब बटालियन (हरियाणा): 500 पद
सब इंस्पेक्टर (पुरुष): 400 पद
सब इंस्पेक्टर (महिला): 63 पद

योग्यता: कांस्टेबल और इंडियन रिजर्ब बटालियन के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों ने 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. इसके साथ ही हिंदी/संस्कृत हाईस्कूल में रही हो. वहीं सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या उसके समकक्ष हो. इसके अलावा हाईस्कूल तक हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई की हो. शैक्षिक योग्यता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आयोग का विज्ञापन देख सकते हैं. 
 
आयु सीमा: कॉन्स्टेबल और इंडिया रिजर्ब बटालियन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 साल के बीच हो. वहीं सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आपकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच हो. आयुसीमा में छूट हरियाणा सरकार के नियमों के मुताबिक ही प्रदान की जाएगी. 

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों (महिला और पुरुष दोनों) को इन पदों पर आवेदन के लिए 150 रुपये जबकि हरियाणा की रहने वाली महिला अभ्यर्थियों को जो कि सामान्य वर्ग से हैं को 75 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. वहीं SC/BC/EBPG वर्ग के अभ्यर्थी जो हरियाणा के रहने वाले हैं उन्हें 35 रुपये जबकि इसी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 18 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 
 
जॉब्स से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com