HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्तियां हरियाणा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट होने पर इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. एचपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना जरूरी है. नेट या स्लेट होने के साथ दसवीं कक्षा की हिंदी या संस्कृत भाषा का ज्ञान हो. उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट है.
कितना होगा आवेदन शुल्क
एचपीएससी भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और दूसरे राज्य के पुरुषा उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं जनरल और दूसरे राज्य के महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये, वहीं एससी कैटगेरी के महिला, बीसी-ए, बीसी-बी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना है.
एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर पदों 2024 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for HPSC Asst Professor posts 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर, Advertisement टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
यहां खुद को रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रोसीड करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं