हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) भर्ती: मेडिकल अफसर और इंजीनियर के 176 पदों पर नियुक्ति

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) भर्ती: मेडिकल अफसर और इंजीनियर के 176 पदों पर नियुक्ति

फोटो साभार: hppsc.hp.gov.in

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Himachal Pradesh  Public Service Commission - HPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर और इंजिनियर के 176 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26 सितम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 176

क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी27 पद
2आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर118 पद
3रिसर्च ऑफिसर1 पद
4असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर4 पद
5प्लानिंग ऑफिसर1 पद
6असिस्टेंट इंजिनियर25 पद
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी10300- 34800/-, GP- 4400/-
2आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर19125/-
3रिसर्च ऑफिसर10300- 34800/-, GP- 5000/-
4असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर16600/-
5प्लानिंग ऑफिसर10300- 34800/-, GP- 5000/-
6असिस्टेंट इंजिनियर16650- 39100/- , GP- 3800/-
 
शैक्षणिक योग्यता:
अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री/मास्टर डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
 
चयन प्रकिया:
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
आवेदन फीस:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य) वर्गरू. 400/-
2पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)रू. 100/-
3अनुसूचित जातिरू. 100/-
4अनुसूचित जनजातिरू. 100/-
5एक्स. सर्विसमैनकोई शुल्क नहीं
 
से करें आवेदन:
उपर्युक्त पदों के लिए अभ्यर्थी HPPSC की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना/विज्ञापन और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें