विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

हरियाणा एसएससी ने निकाली 12वीं पास के लिए भर्ती, जल्‍द करें आवेदन

हरियाणा एसएससी ने निकाली 12वीं पास के लिए भर्ती, जल्‍द करें आवेदन
Education Result
नई दिल्‍ली: हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (एचएसएससी) महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती की तारीख आगे बढ़ा दी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं और 15 मार्च 2017 तक फी जमा कर सकते हैं. इसके लिए आवेदनकर्ताओं को हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एचएसएससी ने 4500 पुरुष कॉन्स्टेबल और 1032 महिला कॉन्स्टेबल के लिए लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
कैसे करें आवेदन:
- हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर Advt.1/2017 लिंक पर क्‍लिक करें.
- इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन पर क्‍लिक करें.
- इसके बाद फॉर्म को भरें और फी का भुगतान करें.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन द्वारा आयोजित फिजिकल स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट के आधार पर होगा. फिजिकल स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट में पास होने वाले अभ्‍यर्थियों को नॉलेज टेस्‍ट को बुलाया जाएगा. इन दोनों टेस्‍ट में पास होने वाले अभ्‍यर्थियों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haryana Staff Selection Commission, HSSC, SSC, एचएसएससी, हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन, कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल की भर्ती