विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

Coronavirus: हरियाणा सरकार का ऐलान, सरकारी डॉक्‍टरों और हेल्‍थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी डबल सैलरी

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के आयुर्वेद अधिकारियों, राज्य के विभिन्न जिलों में भारतीय चिकित्सा संघ के प्रमुखों और सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की.

Coronavirus: हरियाणा सरकार का ऐलान, सरकारी डॉक्‍टरों और हेल्‍थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी डबल सैलरी
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए अग्रिम पंक्ति में कार्यरत डॉक्‍टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्‍टाफ समेत अन्य सभी को दोगुना वेतन देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के आयुर्वेद अधिकारियों, राज्य के विभिन्न जिलों में भारतीय चिकित्सा संघ के प्रमुखों और सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की.

उन्होंने कहा, "कोरोनावायरस से निपटने में लगे सभी लोग चाहे वह डॉक्‍टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्‍टाफ, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, एम्बुलेंस कर्मचारी और प्रयोगशाला कर्मचारी हों, उन्हें दोगुना वेतन मिलेगा."

मुख्यमंत्री ने कोरोनावायरस का संकट जारी रहने तक दोगुना वेतन देने की बात कही.

वहीं, हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दो मामले पंचकुला जबकि संक्रमण का एक मामला कैथल जिले में दर्ज किया गया.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में संक्रमण के 134 सक्रिय मामलों में से 106 मामले दिल्ली में पिछले महीने तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com