विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2020

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का ऐलान- इस साल 34 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य में इस वर्ष 34,000 से अधिक रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा.

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का ऐलान- इस साल 34 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
नई दिल्ली:

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने युवाओं और छात्रों से उनके नेतृत्व वाली सरकार में विश्वास रखने का आग्रह करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में इस वर्ष 34,000 से अधिक रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा. रूपाणी ने गुजरात के युवाओं के लिए दिये अपने नये साल के संदेश में बेरोजगारी और पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ‘‘राजनीतिक लाभ'' के लिए लोगों में भ्रम उत्पन्न कर रही है.

रूपाणी ने एक वीडियो संदेश बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं और छात्रों के बीच कुछ समय से बहुत भ्रम उत्पन्न किया गया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं की कड़ी मेहनत बेकार न जाए.''

उन्होंने कहा, ‘‘गत तीन वर्षों में हमने 1.18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. वर्तमान वर्ष में हम और 34,000 से 35,000 सरकारी पदों को भरने के लिए भर्तियां करेंगे.'' उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान (1995 से पहले) भर्ती पर ‘‘रोक'' थी. वह भाजपा सरकार थी जिसने युवाओं के लिए दरवाजे खोले. उन्होंने हाल में राज्य में गैर-सचिवालय लिपिकों के लिए परीक्षा के पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने का उल्लेख करते हुए कहा कि परीक्षा जल्द करायी जाएगी.

गत सप्ताह गैर-सचिवालय लिपिक परीक्षा पेपर लीक मामले के सिलसिले में यहां एक स्कूल के प्राचार्य और प्रशासक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. राज्य सरकार ने पिछले महीने 17 नवंबर को आयोजित परीक्षा यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है.

रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य में 5500 रोजगार मेले का आयोजन करके 12 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराएगी. उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HPSC Civil Judge Result 2024: एचपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, 111 उम्मीदवार उत्तीर्ण, 27 के रिजल्ट Sealed
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का ऐलान- इस साल 34 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Next Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com