GSET Result 2022: गुजरात एसईटी रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा ने गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (GSET Result 2022) रिजल्ट की घोषणा कर दी है. गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (GSET) का आयोजन नवंबर 2022 में किया गया था. जिन छात्रों ने गुजरात की यह परीक्षा दी है, वे जीएसईटी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.in से चेक कर सकते हैं. गुजरात जीएसईटी परीक्षा रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे ऑर्डर नंबर या एसबीलेपे रेफरेंस आईडी का उपयोग करना होगा. GSET Result 2022: इस डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक करें
यूनिवर्सिटी ने जीएसईटी फाइनल आंसर-की 2022 के साथ ही रिजल्ट की घोषणा की है. इससे पहले एग्जाम ऑथोरिटी ने GSET आंसर-की को 7 नवंबर 2022 को जारी किया था. इसपर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त था. उम्मीदवार 19 नवंबर, 2022 तक जीएसईटी प्रोविजनल आंसर-की 2022 के खिलाफ अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते थे.
गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6 नवंबर 2022 को किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पेपर-1 की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक, वहीं पेपर-2 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई थी.
गुजरात एसईटी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में 40 प्रतिशत और एससी, एसटी, एसईबीसी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक लाना होगा. इस परीक्षा के जरिए राज्य के विभिन्न संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर की भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 41000-45000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
Gujarat GSET Exam Result 2022: ऐसे चेक करें
चरण 1: जीएसईटी की आधिकारिक वेबसाइट - gujaratset.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर 'लॉगिन' पर जाएं.
चरण 3: ऑडर नंबर या SBlePay संदर्भ आईडी दर्ज करें.
चरण 4: जीएसईटी परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: ऐसा करने पर गुजरात सेट रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगी.
चरण 6: गुजरात जीएसईटी रिजल्ट 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं