विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

राजस्थान में ग्राम पंचायत सहायक के 27,635 पदों पर बम्पर नियुक्ति, 28 नवंबर तक करें आवेदन

राजस्थान में ग्राम पंचायत सहायक के 27,635 पदों पर बम्पर नियुक्ति, 28 नवंबर तक करें आवेदन
फाइल फोटो
राजस्थान में ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग (पंचायती राज), ग्राम पंचायत सहायक के कुल 27,635 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए राजस्थान सरकार आवेदन आमंत्रित कर रही है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 नवंबर, 2016 तक अपना आवेदन दे सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास केवल राजस्थान माध्यमिक स्कूल बोर्ड अजमेर से सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

पात्रता मानदंड:
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास राजस्थान के उस ग्राम का निवासी होना चाहिए जिस ग्राम पंचायत के लिए वह अपना आवेदन कर रहा है.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
ग्राम पंचायत सहायक को रु.6000/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा.

महत्वपूर्ण तथ्य:
  • आवेदक को फार्म के साथ-साथ आवासीय प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
  • आवेदक को चयन के दिन चयन स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है.
  • चयन के लिए कोई साक्षात्कार या लिखित परीक्षा नहीं होगी.
  • ग्राम पंचायत सहायक के पद के लिए चयन ग्राम सभा की बैठक में 28 नवंबर, 2016 को किया जाएगा.
  • प्रारंभिक कार्यकाल 01 साल का है, जिसे उम्मीदवार के व्यवहार और कार्य प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
  • चयनित उम्मीदवार सरपंच की सहायता के लिए कार्य करेगा और पंचायत निधि के समुचित आवंटन में भी मदद करेगा.
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत 2 से 4 ग्राम पंचायत सहायकों का चयन करेगी.
 
ऐसे करें आवेदन:
इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. यह आवेदन और इससे संबंधित अन्य विवरण ग्राम पंचायत के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
राजस्थान में ग्राम पंचायत सहायक के 27,635 पदों पर बम्पर नियुक्ति, 28 नवंबर तक करें आवेदन
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com