विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2017

यूथ डेवलपमेंट ऑफिसर, इंडस्ट्रीज ऑफिसर और अन्य 423 पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन

यूथ डेवलपमेंट ऑफिसर, इंडस्ट्रीज ऑफिसर और अन्य 423 पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन
गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (Gujarat Public Service Commission - GPSC) ने यूथ डेवलपमेंट ऑफिसर, इंडस्ट्रीज ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 423
क्र.सं.पदरिक्तियां
1इंस्पेक्टर ऑफ़ रजिस्ट्रेशन, स्पेशल ड्राईवर5 पद
2डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एवं टेक्नोलॉजी10 पद
3गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, क्लास- 1, एवं गुजरात सिविल सर्विस, क्लास 1 एवं 2335 पद
4प्राइवेट सेक्रेटरी (इंग्लिश स्टेनोग्राफर, ग्रेड- 1), क्लास 2 स्टेट सर्विसेज2 पद
5क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट, क्लास 222 पद
6साइंटिफिक ऑफिसर (केमिस्ट्री), क्लास- 2, डायरेक्टरेट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस, होम डिपार्टमेंट13 पद
7इंडस्ट्रीज ऑफिसर, क्लास 2, इंडस्ट्रीज एवं माइंस डिपार्टमेंट7 पद
8इंडस्ट्रीज ऑफिसर (टेक्निकल) एवं मेनेजर (लॉ मैटेरियल्स), इंडस्ट्रीज एवं माइंस डिपार्टमेंट4 पद
9असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, क्लास 2, जनरल स्टेट सर्विस, नर्मदा, वाटर रिसोर्सेज, वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट5 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

RSMSSB द्वारा असिस्टेंट लॉ कंसलटेंट और सीनियर लॉ एडवाइजर के पदों पर भर्ती

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1इंस्पेक्टर ऑफ़ रजिस्ट्रेशन, स्पेशल ड्राईवररुपये 44900- 1,42,400/-
2डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एवं टेक्नोलॉजी-रुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 6600/-
3गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, क्लास- 1, एवं गुजरात सिविल सर्विस, क्लास 1 एवं 2रुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4600/-
4प्राइवेट सेक्रेटरी (इंग्लिश स्टेनोग्राफर, ग्रेड- 1), क्लास- 2 स्टेट सर्विसेज9300- 34800/-, ग्रेड पे- रुपये 4600/-
5क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट, क्लास 2-9300- 34800/-, ग्रेड पे-रुपये 4600/-
6साइंटिफिक ऑफिसर (केमिस्ट्री), क्लास- 2, डायरेक्टरेट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस, होम डिपार्टमेंटरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4600/-
7इंडस्ट्रीज ऑफिसर, क्लास 2, इंडस्ट्रीज एवं माइंस डिपार्टमेंट- 9300- 34800/-, ग्रेड पेरुपये 4600/-
8इंडस्ट्रीज ऑफिसर (टेक्निकल) एवं मेनेजर (लॉ मैटेरियल्स), इंडस्ट्रीज एवं माइंस डिपार्टमेंटरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4600/-
9असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, क्लास 2, जनरल स्टेट सर्विस, नर्मदा, वाटर रिसोर्सेज, वाटर सप्लाई डिपार्टमेंटरुपये 53100- 1,67,800/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)100/- रूपये
2अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)100/- रूपये
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. 
ऐसे करें आवेदन:
गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (Gujarat Public Service Commission - GPSC) में जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी GPSC की वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in पर लॉग-इन कर 6 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए https://gpsc-ojas.gujarat.gov.in/AdvtList.aspx?type=lCxUjNjnTp8= पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन, Gujarat Public Service Commission, Vacancies In GPSC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com