विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

दिल्ली में शिक्षकों के14,820 पदों के लिए निकली नौकरी, आवेदन की जानकारी के लिए करें क्लिक

बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए 8914 और तीनों नगर निगमों के स्कूलों के लिए 5906 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं.

दिल्ली में शिक्षकों के14,820 पदों के लिए निकली नौकरी, आवेदन की जानकारी के लिए करें क्लिक
प्रतीकात्मक फोटो
Education Result
नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (DSSSB) ने 14,820 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए 8914 और तीनों नगर निगमों के स्कूलों के लिए 5906 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती में दिल्ली सरकार के स्कूलों में ठेका या अतिथि शिक्षक के अलावा सर्वशिक्षा अभियान के तहत काम करने वालों को उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है. आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 अप्रैल 2017 को दिल्ली सरकार और नगर निगमों के खाली पदों को भरने का आदेश दिया था.

कितना है वेतन 
इन पदों के लिए इसमें अध्यापकों के पद के लिए 4800 का ग्रेड तय किया गया है इसके अलावा कुछ अन्य भर्तियों के लिए 4200 का ग्रेड पे तय किया गया है.

यह भी पढें :  रिलायंस जियो में बंपर नौकरियां, 12 वीं पास से लेकर MBA डिग्री वालों के लिए सुनहरा मौका

कैसे करना है आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. इसमें महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांगों को छूट दी गई है.  आवेदन के लिए यहां करें क्लिक 

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली सब ऑर्डिनेट में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन

क्या होनी चाहिए योग्यता
टीजीटी और पीजीटी के लिए सीटीई़टी पास होना जरूरी है.

कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

कब है आवेदन की अंतिम तारीख
इसके लिए आवेदन लेना 25 अगस्त को शुरू कर दिया जाएगा और इसकी अंतिम तारीख 15/9/2017 होगी. ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक. 

 Video : श्रीनगर बना स्मार्ट सिटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: