Google Layoff: गूगल में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी मैनिजिरीअल रोल्स (Managerial) और डायरेक्टर्स (Directors) सहित वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) पदों पर 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करेगी. टेक कंपनी ने अन्य पदों को भी समाप्त कर दिया है. गूगल यह छंटनी एआई से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कर रही है. गूगल के प्रवक्ता के हवाले से 10 प्रतिशत में से कुछ नौकरियों को इन्डविजूअल कन्ट्रिब्यटर भूमिकाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है, वहीं कुछ रोल्स को समाप्त कर दिया गया है.
AI से है गूगल का कंपटीशन
गूगल में यह लेऑफ एआई यानी आर्टिफिशियल इंटिलेंस (AI) प्रतिस्पर्धी जैसे कि ओपनएआई (OpenAI) के चलते किया है. जो नए उत्पाद ला रहा है, जो गूगल के सर्च इंजन बिजनेस को प्रभावित कर सकता है. ओपनएआई से प्रतिस्पर्धा के जवाब में, गूगल ने अपने मुख्य व्यवसाय में जनरेटिव एआई सुविधाएं शामिल की हैं. इसने कई नई एआई सुविधाएं लॉन्च की हैं, जिसमें ओपनएआई के शुरुआती परीक्षण से मुकाबला करने के लिए एक नया एआई वीडियो जनरेटर और जेमिनी मॉडल का एक नया सेट शामिल है, जिसमें एक "reasoning" मॉडल शामिल है जो इसकी विचार प्रक्रिया को दर्शाता है.
जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती
सुंदर पिचाई के अनुसार गूगल ने कंपनी को कुशल बनाने और इसकी संरचना को सरल बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में बदलाव किए हैं. पिछले दो सालों में गूगल ने दक्षता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी बदलाव के तहत गूगल मैनेजर, डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट पदों में कटौती करेगा. इससे पहले सितंबर 2022 में पिचाई ने कहा था कि वह चाहते हैं कि गूगल 20 प्रतिशत अधिक कुशल बने. इसके बाद गूगल में जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती की गई थी.
RSSB प्रभारी सीधी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 803 पदों के लिए करें आवेदन
मई में गईं 200 नौकरियां
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल मई में गूगल ने अपनी "कोर टीम" से 200 नौकरियों में कटौती की थी और कास्ट कटिंग करते हुए कुछ नौकरियों को विदेशों में स्थानांतरित कर दिया था. कैलिफोर्निया में इंजीनियरिंग टीम से लगभग 50 नौकरियों में कटौती की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं