FCI Recruitment 2019: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इनमें सहायक ग्रेड-II, स्टेनो ग्रेड -II, टाइपिस्ट (हिंदी), अस्सिस्टेंट ग्रेड- III, अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर (जेई) (सिविल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के पद शामिल हैं. भर्ती कुल 4103 पदों पर होनी हैं. इन पदों पर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2019 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2019 है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
पदों के नाम
हायक ग्रेड-II, स्टेनो ग्रेड -II, टाइपिस्ट (हिंदी), अस्सिस्टेंट ग्रेड- III, अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर (जेई) (सिविल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
कुल पदों की संख्या
4103 पद
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता से संबंधित जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक करें.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों कोआयु में छूट दी जाएगी.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा.
आवेदन फीस
500 रुपये
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक लोग www.fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.
वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Exclusive: रेलवे में 1 लाख 31 हजार पदों के लिए 23 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में बंपर वैकेंसी, 12वीं पास जल्द करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं