नौकरी छूटने के बाद भी नहीं होगी पैसों की समस्या, 2 साल तक सरकार देगी भत्ता और ये सुविधाएं

ESIC की राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (RGSKY) के तहत ईएसआईसी के बीमित व्यक्तियों को नौकरी छूटने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है.

नौकरी छूटने के बाद भी नहीं होगी पैसों की समस्या, 2 साल तक सरकार देगी भत्ता और ये सुविधाएं

ESIC की योजना के तहत बेरोजगार होने पर आपको 24 महीने यानी 2 साल तक पैसा मिलेगा.

खास बातें

  • RGSKY के तहत ईएसआईसी बेरोजगारी भत्ता देती है.
  • इसका लाभ वो लोग उठा सकते हैं जो किसी कंपनी में 2 साल से काम कर रहे हो.
  • योजना के तहत कर्मचारियों को मेडिकल बीमा भी मिलेगा.
नई दिल्‍ली:

प्राइवेट नौकरी कर रह किसी भी व्यक्ति को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अब नौकरी जाने के बाद भी आपको पैसे की समस्या नहीं होगी. अगर आपकी नौकरी छूट जाती है तो कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) आपको 24 महीने यानी 2 साल तक पैसा देगी. राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (RGSKY) के तहत ईएसआईसी के बीमित व्यक्तियों को नौकरी छूटने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. इस योजना के तहत उन कर्मचारियों को शामिल किया जाता है, जिन्हें कारखानों/प्रतिष्ठानों के बंद होने, छंटनी या स्थायी अवैधता के कारण अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. इस योजना का लाभ वो कर्मचारी उठा सकते हैं जो किसी कंपनी में 2 साल से काम कर रहे हो. इसके लिए बेरोजगारी के पूर्व 2 वर्षों में प्रत्येक अंशदान अवधि में कम से कम 78 दिनों का अंशदान किया गया हो.

प्रति माह भत्ते का साथ मिलेंगे यह लाभ
0 से 12 महीने - अंतिम औसत दैनिक मजदूरी का  50 फीसदी
13 से 24 महीने - अंतिम औसत दैनिक मजदूरी का 25 फीसदी

इस अवधि के दौरान उम्मीदवार को वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिससे की उसकी स्किल में बढ़ोत्तरी हो. साथ ही उम्मीदवार और उसके परिवार को चिकित्सा लाभ भी मिलता रहेगा. सरकारी सहायता और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज का सारा खर्च ESIC द्वारा दिया जाएगा. 

ज्‍यादा जानकारी के लिए आप www.esic.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
IBPS SO 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1,163 पदों पर आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई
SSC CGL 2019: आज है एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन