विज्ञापन

देश में रोजगार में हुई वृद्धि, ESIC के डाटा में खुलासा, जून में जुड़े 21.67 लाख नए कर्मचारी, 25 साल वाले युवा 10 लाख से ऊपर

ESIC's Joined 21.67 lakh New Employees 2024: देश में रोजगार में वृद्धि हुई है. इस साल जून में 21.67 लाख से अधिक नए कर्मचारी ईएसआईसी से जुड़े हैं. कुल 21.67 लाख कर्मचारियों में से 10.58 लाख 25 साल के युवा है.

देश में रोजगार में हुई वृद्धि, ESIC के डाटा में खुलासा, जून में जुड़े 21.67 लाख नए कर्मचारी, 25 साल वाले युवा 10 लाख से ऊपर
देश में रोजगार में हुई वृद्धि, ESIC के डाटा में खुलासा, जून में जुड़े 21.67 लाख नए कर्मचारी
नई दिल्ली:

ESIC's Joined 21.67 lakh New Employees 2024: देश में रोजगार में वृद्धि हुई है. इस साल जून में 21.67 लाख से अधिक नए कर्मचारी ईएसआईसी से जुड़े हैं. रोजगार पाने वालों में इन व्यक्तियों में बड़ी संख्या में युवा हैं।ये आंकड़े देश में रोजगार में वृद्धि की तरफ इशारा करते हैं. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा जारी अनंतिम पे-रोल डाटा में खुलासा किया है कि जून 2024 में 21.67 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं.

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पद पर निकाली भर्ती, सैलरी 85, 920 रुपये

13,483 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई स्कीम में लाया गया

जून, 2024 में 13,483 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई स्कीम के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इसके अतिरिक्त, जून 2023 की तुलना में शुद्ध पंजीकरण में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

10 लाख से अधिक 25 साल के युवा

आंकड़ों से यह पता चलता है कि जून माह के दौरान जोड़े गए कुल 21.67 लाख कर्मचारियों में से 10.58 लाख 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं. यह कुल पंजीकरण का लगभग 49 प्रतिशत है.

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 

महिलाओं का नामांकन 4.32 लाख

इसके अतिरिक्त, पेरोल डेटा के जेंडर-वार विश्लेषण से पता चलता है कि जून 2024 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.32 लाख रहा है. इसके अतिरिक्त, जून 2024 में कुल 55 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई स्कीम के तहत पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने की ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है.

IT की इस दिग्गज कंपनी में होने जा रही है छटनी, मुनाफा बढ़ाने के लिए हटाए जाएंगे 200 से ज्यादा कर्मचारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
UP Police Constable Exam 2024: यूपी में कांस्टेबल भर्ती के लिए हो रही परीक्षा, जूते-मोजे खुलवाकर, राखी उतरवाकर हो रही चेकिंग
देश में रोजगार में हुई वृद्धि, ESIC के डाटा में खुलासा, जून में जुड़े 21.67 लाख नए कर्मचारी, 25 साल वाले युवा 10 लाख से ऊपर
UPSC ने 2025 का रिवाइज्ड कैलेंडर किया जारी, सात परीक्षाओं की तारीखों आरक्षित, जानें कौन ही वे परीक्षाएं
Next Article
UPSC ने 2025 का रिवाइज्ड कैलेंडर किया जारी, सात परीक्षाओं की तारीखों आरक्षित, जानें कौन ही वे परीक्षाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com