DU Recruitment: दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नंद देव कॉलेज ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग मैट्रिक्स के शैक्षणिक वेतन स्तर 10 पर कॉलेज के विभिन्न विभागों में स्थायी आधार पर सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
UGC / DU मानदंडों के अनुसार 57,700 से अधिक अन्य भत्ते. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार colrec.du.ac.in पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन में आवेदन कर सकते हैं.
बता दें, इस भर्ती का विज्ञापन 8-14 मई के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है. विज्ञापन में 8 मई की तारीख है और पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र या कॉलेज की वेबसाइट में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से चार सप्ताह बाद की है. असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
यहां जानें- पदों के बारे में
बायोमेडिकल साइंस पद - 4 पद
बॉटनी -5 पद
केमिस्ट्री- 2 पद
कॉमर्स -5 पद
कंप्यूटर साइंस-5 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स - 1 पद
मैथेमेटिक्स-5 पद
फिजिक्स -9 पद
ज्योलॉजी - 5 पद
नोट: विवरण के लिए, उम्मीदवारों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट andcollege.du.ac.in पर चेक करने की सलाह दी जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं